नन्हें फनकारों ने राधा और कृष्ण के मनमोहक रूप में जीता दर्शकों का दिल
23-Aug-2022
Total Views |
नागपुर:
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अभिजीत भारत और क्लब हाउस ने मिलकर वृंदावन टाउनशिप सोसाइटी में "राधा-कृष्ण फैशन शो 2022" का आयोजन किया। प्रतिस्पर्धा के लिए नन्हे फनकार राधा और कृष्ण के मनमोहक अवतार में रैंप पर वॉक करते नजर आये। छोटे-छोटे राधा कृष्ण के रूप में प्रतिभागियों ने अपनी सुंदर और चंचल प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता। यही नहीं "राधा-कृष्ण फैशन शो 2022" के दौरान नन्हे प्रतिभागियों के माता पिता में भी उत्साह देखने को मिला।
प्रतिस्पर्धा के दौरान जहां नन्ही राधा ने अपने नृत्य से दर्शकों की तालियां बटोरीं। तो वहीं कुछ प्रतिभागियों नन्हे कृष्ण के रूप में अपनी लीलाओं से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। "राधा-कृष्ण फैशन शो 2022" के लिए 'टॉप-12' कंटेस्टेंट्स का चयन किया गया, जिन्होंने रैंप पर मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां दी।
टॉप-12 प्रतिभागियों में शुभम राहुल वैद्य, मेहक रोहित नेवारे, कायरा रोहित नेवारे, ानिका गौतम, विवान भेंडारकर, रूही भेंडारकर, युग चिड़े, श्रवण टापरे, वामिका घुसार, पार्थ शर्मा, दीविता शर्मा और दीत्या राउत शामिल हैं। सभी कंटेस्टेंट्स उनके प्रभावशाली परफॉरमेंस के लिए पुरस्कृत क्रिया गया। इस कार्यक्रम के लिए UCN ने टेलीविज़न पार्टनर के तौर पर अपनी भागीदारी दर्ज की।