गणेशोत्सव के दौरान सूरत के पंडाल में युवाओं ने की पत्थरबाजी, 6 आरोपी गिरफ्तार

    09-Sep-2024
Total Views |
pelted stones at a pandal
(Image Source : Internet)

सूरत : गणेश उत्सव एक ऐसा त्यौहार जिसे पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। तो वही दूसरी तरफ सूरत के सैय्यदपुरा में 6 लोगो द्वारा गणेश पंडाल पर पथराव पथराव करने की जानकारी सामने आ रही है। वक़्त रहते इन सभी को गिरफ्तार जानकारी गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने दी।

उन्होंने बताया की पुलिस ने ऐसी घटना को बढ़ावा देने में शामिल अन्य 27 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि इसकी जांच जारी है। और पुलिस भी सूरत के हर इलाके में पुलिस तैनात है। जो लोग शांति भंग कर रहे है उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि गणेश पंडाल पर बच्चों द्वारा पत्थर फेंकने के बाद झड़पें हुईं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की, लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, और शांति भंग करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इलाके में 1,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं और आम लोग भी मौजूद हैं। जांच जारी है।