(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर:
क्लिनिक से 1.65 लाख रुपए चुराने वाली महिला को हुड़केश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिता नारायण चौधरी (35) अजनी रेलवे क्वार्टर है. डॉ. हितेंद्र मैद का मानेवाड़ा के गोरले लेआउट में क्लीनिक है. 2 सितंबर को डॉ. मैद क्लीनिक का स्लाइडिंग डोर बंद करके करीब स्थित घर चले गए. इसी दौरान क्लीनिक के ड्रावर में रखे 1.65 लाख रुपए चोरी हो गए. डॉ. मैद की शिकायत पर हुड़केश्वर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया.