देश भर में मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का पर्व! राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी सहित सभी ने दी शुभकमनाएं

    07-Sep-2024
Total Views |
ganesh
(Image Source : X)

- राजभवन में हुए गणपति बप्पा विराजमान, C P राधाकृष्णन ने की आरती

मुंबई : आज से पूरे भारत में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम और उल्हास के साथ मनाया जा रहा है। गणेश जी की पूजा के इस दस दिवसीय उत्सव में लोग बप्पा के आगमन को लेकर श्रद्धा और खुशी का प्रदर्शन कर रहे हैं। देशभर के मंदिरों और पंडालों में भव्य सजावट और पूजा-अर्चना की जा रही है। तो वही राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने भी शनिवार को अपने निवास 'जल भूषण' पर गणेश चतुर्थी मनाते हुए पूजा-आरती की। इस अवसर पर उनके परिवार, राजभवन के अधिकारी, और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
इस पर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतवासियों को गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।"
गणेश चतुर्थी के अवसर पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने "गणपति बप्पा मोरया" की शुभकामनाएं दीं, जबकि अमित शाह ने सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भगवान गणेश को ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक बताया।
त्योहार आज से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी को समाप्त होगा। महाराष्ट्र में भक्त मूर्तियों की पूजा और पंडाल सजाने में व्यस्त हैं, और नागपुर का 250 वर्षीय श्री गणेश टेकड़ी मंदिर भी पारंपरिक पूजा के साथ उत्सव की शुरुआत कर रहा है। कहा जाता है की, यह मंदिर अपने स्वयंभू देवता के लिए जाना जाता है, और वक़्त से साथ बढ़ता गया है।