गणेश उत्सव के अवसर पर यातायात मार्गों में परिवर्तन

    07-Sep-2024
Total Views |
 
Changes in traffic routes
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
शहर में गणपति उत्सव (Ganesh Utsav) आज सितंबर से शुरू हो रहा है और चितारोली में बड़े पैमाने पर गणपति की मूर्तियां बनाने का काम चल रहा है और वहां से गणपति की मूर्तियां और अन्य मूर्तियां भी बड़ी मात्रा में बिकती हैं। भावसार चौक और बडकस चौक के बीच, मोटर चालक यातायात के लिए पास की सड़क के रूप में लाइन का उपयोग करते हैं। इसके कारण बडकस चौक से भावसार तक बहुत भारी ट्रैफिक रहता है और चितार ओली की संकीर्णता के कारण छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती हैं। बार-बार ट्रैफिक जाम होता है। इसके कारण इस क्षेत्र में यातायात काफी बाधित है। उस क्षेत्र में यातायात सुचारू रहे तथा नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा या बाधा न हो, इसके लिए यातायात को नियंत्रित करने हेतु यातायात प्रतिबंधों में परिवर्तन किया गया है।
 
बडकस चौक से चितार ओली होते हुए भावसार चौक तक एक तरफा यातायात बंद किया जा रहा है। उक्त मार्ग को उपरोक्त अवधि के लिए वन-वे घोषित किया जा रहा है। भावसार चौक से चितार ओली होते हुए यातायात को भावसार चौक से गांधी पुतला चौक होते हुए बडकस चौक की ओर मोड़ा जा रहा है। बडकस चौक से शहीद चौक और शहीद चौक से बडकस चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को गांधी पुतला चौक से रोका जा रहा है। साथ ही बडकस चौक से आने वाले ट्रैफिक को चिटनीस पार्क मार्ग अग्रसेन चौक की ओर और मुख्य शहीद चौक से आने वाले ट्रैफिक को दारोडकर चौक की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। अधिसूचना आज सुबह 6 बजे से कल सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगी।