श्री चक्रधर स्वामी जयंती पर मनपा ने किया अभिवादन

    06-Sep-2024
Total Views |
 
Sri Chakradhar Swamy
 
नागपुर।
महान दार्शनिक, समाज सुधारक, महानुभाव पंथ के संस्थापक भगवान सर्वज्ञ चक्रधर स्वामी (Sri Chakradhar Swamy) की जयंती (अवतार दिवस) के अवसर पर नागपुर महानगरपालिका की ओर से अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठाणकर ने उनके उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अभिवादन किया।
 
इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्याम कापसे, कार्यकारी अभियंता (बिजली) राजेंद्र राठौड़, विधि अधिकारी प्रकाश बर्डे, सहायक विधि अधिकारी आनंद शेंडे, सहायक विधि अधिकारी अजय मते, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, अमोल शिगे, प्रमोद हिवसे, शैलेश जांभुलकर आदि अधिकारी गण उपस्थित थे।