- हजारों रुपये की विड्रॉल
नागपुर :
खापरखेडा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने वालों को 600 रुपये अतिरिक्त मिलने की खबर के बाद एटीएम के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार रात से शुरू हुए इस सिलसिले में लोग एटीएम सेंटर पर पहुंचकर लगातार पैसे निकालते रहे। हर विड्रॉल पर अतिरिक्त पैसे मिलने की जानकारी लोगों तक तेजी से फैली, जिसके बाद लोग 10-10 एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने पहुंचे। यह सिलसिला गुरुवार दोपहर 12:30 बजे तक चलता रहा, जिससे लोगों ने हजारों रुपये का विड्रॉल कर लिया है।
हर विड्रॉल पर 600 अतिरिक्त निकले
लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि 1000 रुपये की विड्रॉल पर 1600 रुपये और 500 रुपये की विड्रॉल पर 1100 रुपये निकल रहे थे। इस प्रकार हर विड्रॉल पर अतिरिक्त 600 रुपये मिल रहे थे। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो निकाले गए पैसे को ऑनलाइन अकाउंट में जमा कराकर पुनः एटीएम से पैसे निकालने का तरीका अपना लिया।
पुलिस ने बंद एटीएम बंद कराया
इस अनोखी घटना की जानकारी सबसे पहले पत्रकार अरुण महाजन को मिली। उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना खापरखेडा पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस हेड कांस्टेबल राजू भोयर मौके पर पहुंचे और भीड़ को खदेड़कर एटीएम सेंटर को बंद करवाया। भीड़ को नियंत्रित करने के बाद एटीएम को पूरी तरह बंद कर दिया गया, जिससे आगे कोई विड्रॉल न हो सके।
इससे पहले भी हो चुकी है घटना
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है। इससे पहले, 15 जून 2022 को इसी एटीएम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण 1000 रुपये के विड्रॉल पर 2000 रुपये निकल रहे थे। उस समय भी पत्रकार अरुण महाजन की सूचना पर पुलिस ने एटीएम बंद करवा दिया था।
100 रुपये की ट्रे में 500 का नोट?
जानकारी के मुताबिक, इस बार भी एटीएम में तकनीकी खामी के कारण विड्रॉल पर अतिरिक्त पैसे निकल रहे थे। एटीएम में नोटों की ट्रे में गड़बड़ी होने का अनुमान है। सूत्रों के मुताबिक, 100 रुपये की ट्रे की जगह 500 रुपये की ट्रे रखे जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी।
एक्सिस बैंक के प्रबंधक ने मामले पर क्या कहा?
इस मामले में एक्सिस बैंक के प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एटीएम संचालन का काम एक प्राइवेट कंपनी एजेंसी को दिया गया है। इस एजेंसी की ओर से ही एटीएम में पैसे डाले जाते हैं, और यह गड़बड़ी का कारण हो सकता है। बैंक ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।