नीतेश राणे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें

    05-Sep-2024
Total Views |
 
Youth congress
 
नागपुरः
एक समाज विशेष के बारे में द्वेषपूर्ण बयान देकर समाज का आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक नीतेश राणे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग युवा कांग्रेस (Youth congress) के प्रदेश सचिव फजलुर रहमान कुरैशी के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में की गई है.
 
पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया कि प्रशासन सही दिशा में कार्य कर रहा है और नागपुर के सभी नागरिक शांति बनाए रखें. प्रतिनिधमंडल में फजलुर रहमान कुरैशी के अलावा डॉ. असलम बारी, सिलज पांडे, अजहर शेख, नकील अहमद, मोहसिन स्वान, निशांत इंदुरकर, मोहम्मद दानिश, आदिल शेख, हारून बेग का समावेश था.