एआईएमआईएम के 380 कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

    05-Sep-2024
Total Views |
- रामगिरी और नीतेश राणे की गिरफ्तारी की मांग

AIMIM
नागपुरः
गलत बयानबाजी से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले रामगिरी महाराज और भाजपा के विधायक नीतेश राणे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) के तत्वाधान में बुधवार को जिला स्तर पर जेल भरो आंदोलन किया गया. नागपुर शहर के सभी थानों के अलावा जिले की तमाम तहसीलों में भी एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने थानों के सामने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी. एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता शकील पटेल के अनुसार कुल 380 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गिरफ्तारी देकर अपनी मांग सरकार के समक्ष रखी है.
 
इस दौरान विभिन्न थानों के सामने दोपहर तीन बजे से कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर नारेबाजी की और गिरफ्तारी दी. इसमें कई सामाजिक संगठन शामिल हुए. शकील पटेल ने कहा कि सरकार मूकदर्शक बनकर अशांति फैलाने वालों का हौसला बढ़ा रही है. सरकार का यह रवैया लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चिंताजनक है. आंदोलन में मो. जाहिद, सोहेल खान, साकिबुर्रहमान, सोहेल शेख, रियाज अहमद शेख, मो. कलीम, शेख तौसिफ, इस्हाक मंसूरी, गुफरान रजा, शकील पटेल, आबिद अली, मो. जफर, शेख वसीम, जावेद अख्तर, शेख समीर, मो. आरिफ हिमायु, नसीम अख्तर, इमरानुद्दीन, सुजाउर्रहमान, जफर सोलंकी आदि शामिल हुए.