बैटरी चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार

    04-Sep-2024
Total Views |
 
arrested for battery theft
(Image Source : Internet/ Representative) 
नागपुर।
पाचपावली पुलिस ने बैटरी चुराने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वैशाली नगर निवासी अभिजीत सिंह मंजीत सिंह भाटिया की टाटा एस गाड़ी से किसी ने 2 बैटरी चुरा ली थी। पांचपावली पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद जाल रचा तथा शेख निसबत नियाज अहमद (19, टेका) तथा सोहेल खान तजमुल खान (21, माजरी, पार्वती नगर निवासी) को हिरासत में लिया।
 
आरोपियों के पास उक्त ५ बैटरियों सहित कुल 1,24,500 रु. का माल बरामद किया। यह कार्रवाई डीसीपी निमित गोयल एसीपी श्रीमती अनीता मोरे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाबूराव राऊत के मार्गदर्शन में एपीआई सोमवंशी, नायक अमलदार ईमरान शेख, रोमेश मेनेवार, अमलदार राहुल चिकटे, गगन यादव, संतोष शेन्द्रे, पद्माकर उके व महेन्द्र सेलूकर ने की।