नागपुर।
अनाज बजार इतवारी अमृतसर बार के सामने काली मारबत (Kali Marbat) का स्वागत कर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर शहर राकांपा महासचिव हरविन्दरसिंह (मंडी) मुल्ला, निणु पांडेय, जितू सेलोकर, अंगदसिंह मुल्ला, पाल्का परचाके, गौरव हाड़े, मुकेश मेहता, चेतन, कोमल चूमाल, सुनील आडवाणी, वक्त्री शर्मा, नीलेश सुने, पंकज सुने, गोपाल गुप्ता आदि पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।