- इंस्पेक्टर महोदय ने ड्रग्स के प्रति जताई चिंता
नागपूर।
पुलिस स्टेशन गिट्टीखदान के नवनियुक्त पुलिस इंस्पेक्टर कैलाश देशमाने (Kailash Deshmane) का सत्कार जेआईएच वेस्ट के अध्यक्ष डॉ नुरुल अमीन ने पुष्पगुच्छ और शाॅल उड़ाकर किया। इस अवसर पर जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपूर वेस्ट के अध्यक्ष ने जमाअ़त की गतिविधियों और यूथ मूवमेंट आफ महाराष्ट्र , नागपूर वेस्ट के सचिव समीरुल्लाह ख़ान ने मीलादुन्नबी के अवसर पर होने जा रहे ब्लड डोनेशन कैंप की जानकारी से अवगत कराया।
इस मौके पर जमाअ़त के मीडिया सचिव डॉ एम ए रशीद, नासिरुद्दीन तारिक़ , ख़ारिज परवेज़ तथा मर्कज़े इस्लामी मस्जिद के इमाम मौलाना असरार अहमद क़ासमी मौजूद थे। बातचीत के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर महोदय ने ड्रग्स सेवन पर बढ़ती लोगों की रुचि पर चिंता जताई। इस नशा के सेवन से कोई भी गिरफ्तार न हो , इसकी जन जाग्रति के लिए उन्होंने "जमाअ़त" को कार्यक्रम लेने की सलाह दी। यह जानकारी जेआईएच के मीडिया सचिव डॉ एम ए रशीद ने दी।