नागपुर।
महाराष्ट्र के भाजपा विधायक नीतेश राणे (Nitish Rane) ने एक रैली में बयान देते हुए मुस्लिम समाज को लेकर ऐसा बयान दिया है कि विवाद छिड़ गया है। उन्होंने महंत रामगिरि के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के विरोध प्रदर्शन को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि महंत रामगिरि महाराज के बारे में अगर कुछ बोला तो हम मस्जिदों में घुसकर चुन-चुन कर मारेंगे। उनके इस बयान को लेकर यशोधरा पुलिस थाना पहुंचकर एआईएमआईएम ने एफ.आई.आर दर्ज करने की मांग की।
यशोधरा पुलिस स्टेशन में मौजूद एसीपी खांडेकर और यशोधरा पुलिस स्टेशन के पीआई ने आश्वासन दिया कि हम इस पर कार्रवाई करने के लिए ऊपर के आला अधिकारियों को आपकी बात हम पहुंचाएंगे। इस मौके पर महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष कृति डोंगरे, नागपुर शहर उपाध्यक्ष वकारुद्दीन अंसारी, उत्तर नागपुर पूर्व अध्यक्ष नसीम अख्तर, तहमीना खान, जहांगीर अशरफ, इरशाद अहमद, आदिल खान, शेर खान, मोहम्मद तसलीम, फरजाना बाजी, रानी बाजी, जुबेदा बाजी, सबीना बाजी, रुकशाना बाजी, भुरू भाई, जुनेद खान, शहजाद अली, इरफान खान, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।