नागपुर:
सक्करदरा के श्री नगर में एक निर्जन मकान से दो लाख रूपए के गहने चुरा लिए गए. जयदेव सालवे रविवार दोपहर को पोला मनाने के लिए अपने गांव गए थे. तभी निर्जन घर देखने पर मौके का नाजायज फायदा उठाते हुए अज्ञात आरोपी ताला तोड़कर उसके घर में दाखिल हुआ. दो लाख के गहने तथा 9 हजार रुपए कॅश चुरा लिए. सक्करदरा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच प्रक्रिया जारी है. पुलिस आरोपी की तलाश और चुराए समान को बरामद करने की कोशिश कर रही है.