मोबाइल शॉपी में चोरी

    03-Sep-2024
Total Views |
 
Theft in Mobile Shop
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर:
पारडी में मोबाइल शॉपी से 1.30 लाख का माल चुरा लिया गया. पारडी के कापसी में विशाल येरपुड़े की मोबाइल शॉपी है. 28 अगस्त की रात को ताला तोड़कर चोरों ने दुकान से नए पुराने मोबाइल सहित 1.30 लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया. पारडी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है. पुलिस की ओर से चोरों की तलाश और चुराए सामान को बरामद करने की कोशिश जारी है.