भारी बारिश ने पश्चिम विदर्भ में बरपाया कहर, चार शव मिले

    03-Sep-2024
Total Views |
 
Heavy rain
 
नागपुर।
पश्चिम विदर्भ (West Vidarbha) में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यवस्था हो गया है। लगातार बारिश से नदी नालों में बाढ़ आ गई है। अमरावती, यवतमाल बुलढाना में लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। बारिश के वजह से इस दौरान 10 लोग पानी में बह गए, जिसमें चार के शव बरामद कर लिया गया है, वहीं छह की खोज जारी है।
 
मौसम विभाग ने पश्चिम विदर्भ के पांच जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया था। दो दिन से लगातार बारिश से स्थिती बेहद बिगड़ गई। भारी बारिश से बुलढाणा और यवतमाल जिले के चार लोग नदियों और नहरों में आई बाढ़ में बह गए। अमरावती, वाशिम, यवतमाल, अकोला में एक- एक और वर्धा जिले में दो व्यक्ति बह गए। देर रात तक उनकी तलाश जारी रही। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार को अमरावती में रेड अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन शहर में दिन के दौरान 30 मिमी बारिश दर्ज की गई।