नागपुर।
परिवार के गांव से बाहर जाने का मौका पाकर अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर 3.98 लाख रुपए का माल चुरा लिया। यह घटना पारडी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शारदानगर निवासी चंदा राम बावनकर (58) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। 25 अगस्त को चंदा घर में ताला लगाकर परिवार के साथ मुंबई चली गई।
इसी दौरान अज्ञात आरोपी मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उनके घर में घुस गया। बेडरूम की अलमारी से 40 हजार नकद और 3 लाख 98 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए। जब बावनकर परिवार मुंबई से घर लौटा तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।