पारडसिंगा में शीघ्र ही स्थापित होगा अस्पताल

    02-Sep-2024
Total Views |
- चरणसिंह ठाकुर ने लिया संकल्प

Paradsinga 
काटोल।
तालुका के पारडसिंगा (Paradsinga) में श्री सती अनुसया माता संस्थान की ओर से विभिन्न सामाजिक कल्याण गतिविधियां लगातार की जा रही हैं। इसके साथ ही संस्थान के अध्यक्ष चरणसिंह ठाकुर ने संकल्प लिया है कि संस्थान की ओर से जल्द ही एक विशाल अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर काटोल-नरखेड़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। पारडसिंगा में निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया।
 
शिविर में लगभग १५०० नागरिकों को निशुल्क चश्मे वितरित किये गये तथा शिविर में १०० मोतियाबिंद नेत्र रोगियों की पहचान की गयी जिनका ऑपरेशन माधव नेत्र चिकित्सालय में संस्था की ओर से किया जायेगा। इस शिविर का उद्घाटन चरण सिंह ठाकूर ने किया। इस स्थान पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। नागपुर में माचव आई क्लिनिक के निदेशक डॉ. अनिल शर्मा एवं नागपुर विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सदस्य मुख्य मार्गदर्शक के रूप में कैलाश कडू उपस्थित थे।
 
उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए चरण सिंह ठाकुर ने अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया कि श्री सती अनुसया माता संस्थान की एंबुलेंस सभी की सेवा के लिए लगातार काम कर रही है। ठाकुर ने कहा कि जिस पीढ़ी ने हमारा मार्गदर्शन किया, उसकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष धनराज बेलसरे, सचिव महेंद्र खंडाईत, चिंतामणि खंडाइत, दिनेश ठाकरे, किशोर गाडवे, डॉ. राजीव काले, दिलीप ठाकरे, किशोर गाडवे सहित चड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।