सऊदी अरब गया हुआ था परिवार, 4.85 लाख का माल चोरी

    02-Sep-2024
Total Views |
 
goods stolen
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
अज्ञात आरोपियों ने एक दुकानदार के घर में घुसकर नकदी और आभूषण समेत 4.85 लाख रुपए का माल लूट लिया। यह घटना जरीपटका थाने के अंतर्गत हुई। घटना के वक्त पूरा परिवार उमरा करने सऊदी अरब गया हुआ था। पुलिस ने नूरी कॉलोनी निवासी सोहेल असलम खान (35) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। 5 अगस्त को सोहेल अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ उमरा करने के लिए सऊदी अरब चला गया था।
 
इसी दौरान अज्ञात आरोपी मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उनके घर में घुस गया। बेडरूम की दो अलमारियों से कुल 4 लाख 85 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए। 9 अगस्त को सोहेल का दोस्त उसके घर गया। उसे ताला टूटा हुआ मिला। उसने तुरंत सोहेल से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। सऊदी अरब से लौटने के बाद सोहेल ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।