काटोल में संतरा प्रकल्प, नरखेड़ में सूत गिरनी बनेगी : अजित पवार

    02-Sep-2024
Total Views |
- कृषि उत्पन्न बाजार समिति काटोल में सम्मान यात्रा का भव्य स्वागत

Samman Yatra 
काटोल।
हम जनसेवक है, माता-बहनों की हित की योजना राज्यभर में जानकारी मिलने के लिए हमारी सम्मान यात्रा (Samman Yatra) का आयोजन है। महाराष्ट्र में दो करोड़ लाड़ली बहनों को लाभ दिया जा रहा है। ४६ हजार करोड एक वर्ष के लिए, लाड़ली बहन के लिए तरतूद की गई है। हमारी महायुति सरकार को इस तरह सभी ने सहयोग दिया तो, अगले पांच वर्ष में कुल एक लाख रुपये का लाभ मिलेगा। लड़कियों को मुफ्त में शिक्षण, ५२ लाख परिवार को वर्ष में तीन सिलेंडर की निधि उनके खाते में जमा होगी।
 
किसानों के ९०६४ करोड़ रुपये बिजली बिल माफ किये गये। आने वाले विधानसभा चुनाव में कमल, घड़ी, धनुष बाण को आशीर्वाद देकर महायुति सरकार को सेवा करने का अवसर दें। काटोल में संतरा उद्योग प्रकल्प, नरखेड़ में सूत गिरणी प्रकल्प जल्द ही बनाने का आश्वासन उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिया।
 
राष्ट्रवादी काँग्रेस अजित पवार गट द्वारा जन सम्मान यात्रा की सभा कृषि उत्पन्न बाजार समिति काटोल में आयोजित की गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता प्रफुल पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते, राज्य के मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम, सतीश शिंदे, जिलाध्यक्ष शिवराज गूजर, नरेश अरसडे, चंद्रशेखर कुंभारे, निरंजन जवंजाल, असलम शेख, रमेश कराले, सुरेश वालके, शेखर तभाने, योगेश पर्वत, आशीष राऊत उपस्थित थे। प्रफुल पटेल ने कहा कि काटोल विधानसभा क्षेत्र विकास से बहुत ही वंचित है, काटोल क्षेत्र में मंत्रीपद तो मिला, किंतु किसी भी तरह का कोई भी विकास नहीं हो सका, यह दुख की बात है। आनेवाला समय परिवर्तन का है, सरकार ने जनहित के लिए कई योजना कार्यान्वित की है, सरकार ने किसान के हित में निर्णय लिये हैं। महिलाओं को सक्षम व आर्थिक रूप से उन्नत बनाया है। सभी भाई-बहन महायुति का साथ दें। समारोह के पहले राष्ट्रवादी काँग्रेस कार्यालय का उद्घाटन, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों किया गया। शहर के मुख्य मार्ग से बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का समापन कृषी उत्पन्न बाजार समिति, काटोल परिसर में हुआ।