(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
श्रीमती नमिता त्रिपाठी मण्डल रेल प्रबन्धक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के नेतृत्व में मण्डल द्वारा अगस्त’24 माह में माल लदान के अंतर्गत 1.13 मिलियन टन माल ढुलाई से रु.112.76 करोड़ अर्जित किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.67% तथा भाड़ा में 3.62% की वृद्धि दर्शाती है।
टिकट चेकिंग क्षेत्र में अगस्त’2024 माह में श्री दिलीप सिंह –वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक की दिशानिर्देशानुसार में अधिकारियों व टिकट चेकिंग कर्मियों द्वारा विभिन्न गाड़ियों तथा रेल्वे स्टेशनों में टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से चलाये गए टिकट जांच अभियानों के अंतर्गत बिना टिकट / अनियमित यात्रा तथा बिना माल बुक किए गए लगेज के 14052 मामलें दर्ज कर कुल रु. 47 लाख वसूले गए, जिसमें धूम्रपान के 80 मामलों से रु.15,800/- वहीं रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले कुल 483 यात्रियों से वसूले गए दंड स्वरूप रु. 51,050/- शामिल है।
यात्री यातायात के तहत माह अगस्त’24 में कुल टिकट 1.75 मिलियन ब्रिक्री से रु. 23.21 करोड़ अर्जित की गई जबकि पार्किंग से 2.81 लाख व खान-पान से 7.73 लाख वसूले गए। इसके अलावा पार्सल लदान के अंतर्गत 01.08.2024 से 31.08.2024 तक 1021 टन पार्सल लोडिंग से रु. 27.43 लाख की आय हुई।
वहीँ अगस्त माह में गैर किराया राजस्व ( नॉन फ़ेयर रेवेन्यू ) क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के फलस्वरूप रु. 36.20 लाख रु. की आय हुई जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 218% अधिक है जब की मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य से 33% अधिक है ।
श्री दिलीप सिंह-वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ने रेल यात्रियों से अपील की है कि वें यात्रा के दौरान रेल नियमों का पालन कर उचित टिकट लेकर यात्रा करें। घर बैठे आसानी से अनारक्षित टिकट बुकिंग तथा सीजन टिकट (एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कराने हेतु यूटीएस ऐप का उपयोग कर काउण्टरों में लगने वाली लाइनों से बचे तथा अपनी यात्रा को सुगम बनाएं।