नारी रोड में शिवाजी महाराज की प्रतिमा उद्घाटित

    10-Sep-2024
Total Views |
 
Shivaji Maharaj Statue
 
नागपुर।
नागपुर शहर की सीमा पर स्थित नारी रोड इलाके में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विधायक बच्चू कडू, श्रीमंत राजे मुधोजी महाराज भोंसले, मनसे राज्य महासचिव हेमंत गडकरी, राष्ट्रवादी अजित पवार गुट के प्रशांत पवार, प्रसार भारती के हंसराज राऊत, पुलिस निरीक्षक महेश आंधले प्रमुखता से उपस्थित थे। शिवछत्रपति युवा संगठन के अध्यक्ष महेश माने व मित्र परिवार में इस समारोह का आयोजन किया।
 
इसमें उमेश बोरकर, श्याम रहांगडाले, कांतेश्वर नगराले, प्रभाकर वाडेकर, कुंजीलाल सहारे, सुनीता बोडके, संगीता सोनटक्के, अतुल मेहेरे, राम हेडाऊ, प्रकाश सोनटक्के, मोहित देसाई ने सहयोग किया।