जिले के प्रमुख तालाब पानी से लबालब

    10-Sep-2024
Total Views |
 
Major ponds of nagpur filled
 
नागपुर:
नागपुर जिले में सोमवार दोपहर से जो बारिश (Rain) शुरू हुई है वह मंगलवार को भी जारी रही। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के सभी प्रमुख जलापूर्ति परियोजना पानी से लबालब हो गए हैं। कई तो खतरे के निशान को भी पार कर गई है। पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तोतलाडोह के चार दरवाजो को 0.3 मीटर खोल दिया है।