(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
जायसवाल सभा, जायसवाल महिला समिति, जायसवाल युवा समिति द्वारा समाज बंधुओं के लिए विभिन्न ऑनलाइन स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है। जायसवाल सभा के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने बताया कि आने वाली युवा पीढ़ी को त्योहारों का महत्व समझाने, बच्चों का सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने, समाज एकजुट होकर धर्म के प्रति सजग हो, समाज में छिपी प्रतिभाएं सामने आएं, उनका सम्मान हो इस मकसद से इन स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।
समाज की ओर से १० सितंबर को रंगोली सजावट स्पा, १२ सितंबर का गणपति सजावट स्पर्धा तथा १५ सितंबर को नैवेद्य थाली सजावट स्पर्धा आयोजित की गई है। रंगोली स्पर्धा १० सितंबर को शाम ४ से ७ वज तक होगी। स्पर्धक को रंगोली की २ फोटो और ३० सेकंद का वीडियो बनाकर भेजना होगा। इसी प्रकार गणपति सजावट तथा नैवेद्य थाली सजावट के वीडियो व फोटो भेजने होंगे। अधिकाधिक समाज बंधुओं से स्पर्धाओं में शामिल होने की अपील की गई है।