उमरेड ।
उमरेड-गिरड मार्ग पर घुरखेड़ा शिवार में सुअर को टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी। इस घटना में जिला परिषद सदस्य नेमावली माटे के पति उद्धल संपत माटे (55) गंभीर घायल हुए। उन्हें न्यूरॉन अस्पताल नागपुर में भर्ती किया गया। वहां उपचार के दरम्यान उनकी मौत हो गई।
उक्त घटना ९ सितंबर को दोपहर ३ बजे के करीब घुरखेड़ा शिवार स्थित सोयाबीन फैक्ट्री के समीप हुई। उमरेड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू की है। नेमावली माटे नांद जिला परिषद सर्कल से कांग्रेस पार्टी से चुनकर आयी है। वे ढाई वर्ष समाज कल्याण सभापति थी।