नागपुर।
बुटीबोरी में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अवैध तरीके से गौवंशों की तस्करी करने वाले वाहन को पकड़कर १४ मवेशियों को मुक्त कर चालक और मालिक को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार बुटीबोरी थाना हद में मौजा बोरखेड़ी टोल नाके पर कुछ विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता खड़े थे।
ऐसे में उनको जानकारी मिली की ट्रक क्र. एमएच ४०/ बीजी ७९८७ से मवेशियों की तस्करी की जाने वाली है। थोड़ी देर में सामने से ट्रक आता हुआ नजर आया। उसे रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसमे १४ बैल क्रूरता से रस्सी से बांधे हुए नजर आये। कार्यकर्ताओं ने वाहन समेत चालक शेख वसीम शबीर शेख कुरैशी (३२) व मालिक मो. अब्दुल तवाब शेख (२४) (दोनों कामठी नागपुर निवासी) को पकड़कर बुटीबोरी पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई पुलिस निरीक्षक प्रतापराव भोसले और उनके स्टाफ ने की।