अनाज की गाड़ी पकड़ी लेकिन कार्रवाई नहीं!

    31-Aug-2024
Total Views |
- यशोधरानगर पुलिस की कार्रवाई संदेह के घेरे में

Yashodharanagar police 
नागपुर।
उत्तर नागपुर में सक्रिय राशन के अनाज की कालाबाजारी में सक्रिय सोनू- मोनू की गाड़ी 8 दिन से यशोधरानगर पुलिस (Yashodharanagar police) ने पकड़ी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने की जानकारी मिली है।
 
सूत्रों ने बताया कि पकड़ी गई गाड़ी में राशन का ही अनाज होने की रिपोर्ट आई है लेकिन मामला दर्ज करने में पता नहीं क्यों देरी की जा रही है! इस कार्रवाई के बावजूद आरोपियों का धंधा जमकर शुरू होने की चर्चा है। कुछ पुलिसकर्मी उसके अड्डे पर भी आते-जाते देखे जाते हैं। इससे पहले कई बार सोनू-मोनू पर पुलिस कार्रवाई हो चुकी है। आरोप है कि आरोपियों को कलमना मार्केट में स्थित एक व्यापारी डुप्लिकेट बिल बनाकर देता है। अब उस व्यापारी की 'अंजली' में कितने रुपये जाते हैं यह वह ही जानता है।
 
बताते हैं कि आरोपियों में से एक ड्रग्ज का आदी है। इसी ड्रग्ज के नशे में उसने एक पुलिस अधिकारी के साथ गालीगलौच की तो उस पुलिस वाले ने उसकी 4 गाड़ियों को जब्त कर लिया लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की। आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी के साथ भी गालीगलौच किए जाने का आरोप लगा है। थाने में गाड़ियां खड़ी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है।