नागपुर।
इको-फ्रेंडली (Eco friendly) गणेशोत्सव का संदेश देकर नागपुर महानगरपालिका मिट्टी से बनी भगवान गणेश की मूर्तियों के बारे में जागरूकता पैदा कर रहा है। इसमें मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के निर्देशन एवं अपर आयुक्त आंचल गोयल के नेतृत्व में इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार, 2 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे मनपा, रेशिमबाग के कविवर्य सुरेश भट्ट सभागार में मिट्टी की मूर्ति बनाने की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में नागपुर मनपा स्कूलों के छात्र, कला शिक्षक, नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, अधिकारी सभी भाग लेंगे। मूर्तिकार दीपक भगत और नाना भगत उपस्थित लोगों को मिट्टी से भगवान गणेश की मूर्ति बनाना सिखाएंगे। कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को नगर पालिका द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
कार्यशाला में मनपा जयताला मराठी मीडियम स्कूल, शिवनगांव मराठी मीडियम स्कूल, विवेकानन्द हिंदी मीडियम स्कूल, एकात्मता नगर मराठी हायर प्राइमरी स्कूल, दुर्गानगर मराठी मीडियम स्कूल, दत्तात्रेय नगर मराठी मीडियम स्कूल, ताजबाग उर्दू मीडियम स्कूल, डॉ. अम्बेडकर मराठी मीडियम स्कूल, लाल बहादुर शास्त्री हिंदी मीडियम स्कूल, वाल्मिकी नगर हिंदी मीडियम स्कूल, पेंशननगर उर्दू मीडियम स्कूल, नेता जी मार्केट हिंदी मीडियम स्कूल, डॉ. राममनोहर लोहिया मीडियम स्कूल, पन्नालाल देवड़िया हिंदी मीडियम स्कूल, संजयनगर हिंदी मीडियम स्कूल, कपिल नगर हिंदी मीडियम स्कूल, एमएके आजाद उर्दू मीडियम स्कूल, जीएम बनतवाला इंग्लिश मीडियम स्कूल, हाजी एम लीडर उर्दू मीडियम स्कूल, कुंदनलाल गुप्ता मीडियम स्कूल और गरीब नवाज उर्दू मीडियम स्कूल के छात्र भाग लेंगे।
7 सितंबर से शुरू होने वाले गणेशोत्सव के क्रम में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मनपा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इको-फ्रेंडली गणेशोत्सव में योगदान देने के लिए प्यारे बप्पा की मूर्तियां बनाने की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कार्यशाला में भाग लें।