ब्रह्माकुमारीज द्वारा ट्रेनर्स ट्रेनिंग का उद्घाटन

    30-Aug-2024
Total Views |
 
Brahma Kumaris
 
नागपुर।
राजऋषि गोकुल ग्राम प्रकल्प के अंतर्गत ट्रेनर्स ट्रेनिंग (Trainers training) का उ‌द्घाटन किया गया। भारत को विश्व गुरु का स्थान पुनः प्रदान करने में भारतीय कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र का विशेष योगदान है, इसी विषय एवं लक्ष्य लेकर ब्रह्माकुमारीज् के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा ब्रह्माकुमारीज् नागपुर के वां रोड स्थित विश्व शांति सरोवर ट्रेनिंग सेंटर में दो दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माउंट आबु से पधारे राजयोगी ब्रह्माकुमार सुमंत भाई तथा मुख्यालय संयोजक राजयोगी ब्रह्माकुमार शशिकांत भाई, राजऋषि गोकुल ग्राम परियोजना के समन्वयक राजयोगी ब्रह्माकुमार चन्द्रेश भाई, यौगिक खेती की प्रणेता बी. के. मनीषा बहन, कोल्हापुर से तथा राजस्थान जाहोता गांव के सरपंच भ्राता शाम प्रताप राठौड आदि सभी विशेष ट्रेनिंग देने के लिये नागपुर में पहुंचे थे।
 
इस प्रकल्प के उद्घाटन के लिये विशेष अतिथि नागपुर डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर डेवलपमेंट कमलकिशोर फुटाणे ऋषिकुमार बिसेन, रविन्द्र मनोहरे, डॉ. ए.एस. राजपूत, कृषि रत्न अवार्ड विजेता डॉ. आर.बी. ठाकरे तथा ब्रह्माकुमारीज् क्षेत्रीय संचालिका, नागपुर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी आदि ने कार्यक्रम की शुरुआत की। बी.के. रजनी दीदी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज के कृषि एवं ग्रामविकास प्रभाग द्वारा भारत भर में गरीबों का, किसानों का और ग्रामीणों की सेवा विशेष रूप से हो रही है। आगे भी यह सेवायें बढ़ती रहें।
 
बीके चंद्रेश भाई ने कहां कि ७० प्रतिशत आबादी गांव में बसती है। हमें भारत के लोगों के संस्कारों को परिवर्तन करना है तो हमें अन्न के उपर काम करना होगा। सुमंत भाई ने कहा कि भारत के किसान एवं ग्रामीण भाई बहनों द्वारा स्वयं निर्भर गांव के निर्माण के लिये राजऋषि गोकुल ग्राम प्रकल्प के अंतर्गत यौगिक खेती, यौगिक गृह वाटिका, ग्राम स्वच्छता, जल संरक्षण इत्यादि क्षेत्र में कार्य करना तथा उनके आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ समाज के निर्माण के लिये तैयार करना होगा। संचालन ब्रह्माकुमारीज् उमरेड सेवा केन्द्र की संचालिका राजयोगिनी बी.के. रेखा दीदी ने तथा गोंदिया के महेन्द्र भाई ने किया। आभार प्रदर्शन राजयोगी बी. के. प्रेम प्रकाश भाई ने किया।