नागपुर में 'खटाखट' बारिश

    30-Aug-2024
Total Views |
- १ को विदर्भ में आरेंज अलर्ट

Heavy rain in Nagpur(Image Source : Internet) 
नागपुर।
कुछ दिन शांत रहने के बाद आज नागपुर में फिर से 'खटाखट' बारिश शुरू हो गई है। सुबह धूप खिलने के बाद देर सुबह आसमान को काले घने बादलों ने घेर लिया और दोपहर १२ बजे के आसपास झमाझम बारिश होने लगी। मिनटों में शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया जिसके चलते सुचारु यातायात में भारी रुकावट आई।
 
नागपुर में कल रात भी ११.६ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने आज व कल विदर्भ में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताते हुए यलो अलर्ट जबकि १ सितंबर को भारी बारिश का अनुमान जताते हुए आरेंज अलर्ट घोषित किया है। नागपुर के अलावा गढ़चिरोली में २२ मिलीमीटर, ब्रम्हपुरी ५.४, चंद्रपुर ३.६, गोंदिया २.४ तथा यवतमाल में ५.४ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। पड़ोसी मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सर्वाधिक ५४.४ मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई।