अकोला जिले के अकोट तहसील के पोपटखेड गांव में मिला विस्फोटक! गांव मे सनसनी

    30-Aug-2024
Total Views |
 
Explosive found
 
अकोला :
अकोला जिले के अकोट तहसील के पोपटखेड गांव में विस्फोटक (Explosive) का बड़ा जखीरा मिला है. इस घटना में गांव मे विस्फोटक मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस ने विस्फोटक जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
 
अकोला जिले के अकोट तहसील से सटे सतपुड़ा जंगल के पास पोपटखेड गांव के सरपंच विजेंद्र तायडे अपने किसी काम से गांव के पोस्ट ऑफिस गए थे, उसी दौरान उन्हें पोस्ट ऑफिस के पास एक बैग में कुछ अलग चीज दिखी और जब उन्होंने बैग खोलकर देखा तो उन्हें कुछ छोटे तार दिखे और साथ एक बड़ा विस्फोटक भी था. इसमें बारूद जैसी गंध आ रही थी उन्होंने तुरंत गांव में अपने ग्रामीणों को बुलाया और उस वस्तु की जांच की, तो सभी वो विस्फोटक लगा. जिसके बाद तत्काल अकोट ग्रामीण पुलिस को सूचित किया गया. सतपुड़ा जंगल के कई गांवों का पुनर्वास किया गया है और ग्रामीणों को अकोट और तेल्हारा तहसील में स्थापित गया है.
 
आखिर कहा से आया विस्फोटक
जानकारी के अनुसार मेलघाट टाइगर रिजर्व के सुदूर इलाकों में कुछ गांवों का पुनर्वास अभी बाकी है, बताया जा रहा है कि उसी जंगल के प्रवेश द्वार पोपटखेड गांव में इतनी मात्रा में जिंदा विस्फोटक का मिलना एक बड़ी घटना है. गांव में इस तरह से विस्फोटक मिलने से खलबली मच गई. इस मामले में अकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आख़िर ये विस्फोटक किस लिए थे और इन्हें यहां कौन लाया था.