रामगिरि महाराज को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करें

    30-Aug-2024
Total Views |
- मंसूरी जमात नागपुर की मांग

Ramgiri Maharaj 
हिंगणा।
मुस्लिम समाज के धर्मगुरु के खिलाफ गलत शब्दों का उपयोग कर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ जहर और नफरत फैलाने वाले रामगिरी महाराज (Ramgiri Maharaj) को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंसूरी जमात नागपुर की ओर से राष्ट्रपति और राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से तथा नागपुर पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल को निवेदन सौंपा गया। निवेदन में कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिला स्थित पंचले गाँव में रामगिरि महाराज द्वारा मुस्लिम समाज के धर्मगुरु मोहम्मद पैगंबर रहमतुल्ला अलैय के विरुद्ध गलत शब्दों का इस्तमाल किया गया है।
 
उपरोक्त बयान से पूरे महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है और पूरे देश में गुस्सा आग की तरह फैल रहा है। उनके खिलाफ राज्य के विविध पुलिस स्टेशन में विविध धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर सख़्त कार्रवाई किए जाने की मांग कि गई। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के खिलाफ़ गलत शब्दो का उपयोग ना कर पाए।
 
इस वक्त मंसूरी जमात नागपुर के अध्यक्ष हाजी हबीब शेख, सचिव फहीम कुरैशी, सलीम जावेद, नजीर शेख, अली शेख, आसिफ शेख, शेख अलीम महाजन, गुड्डू शेख, अख्तर अमानी, मुस्तफा फारुकी, नासीर मास्टर, वकील अय्यूब, मोहम्मद इजाज, सीए बाबा, बदरुद्दीन शेख, मास्टर शेख आदि उपस्थित थे।