मैनेजर ने की 10 लाख की धोखाधड़ी

    29-Aug-2024
Total Views |
 
fraud by manager
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
ऑटोमोबाइल फर्म के मैनेजर ने 10 लाख रुपए का गबन किया है. एमआईडीसी में मे. नागिया फार्म प्रा. लि. मोटर सेंटर है. यहां हरगोविंद भाऊराव भांडे 30) धम्मकीर्ति नगर, वाड़ी व्हिकल एक्सचेंज मैनेजर के पद पर कार्यरत था.
 
उसने कंपनी के मालिकी के वाहन बेचकर 10 लाख 3 हजार रुपए हासिल किए. यह राशि कंपनी के खाते में जमा करने की बजाय हजम कर ली. एमआईसीसी पुलिस ने भांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.