- राकांपा शरदचंद्र पवार ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
(Image Source : Internet)
नागपुर।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार की ओर से राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर के जरिये आवेदन सौंपकर पैगंबर हजरत मुहम्मद के खिलाफ महंत रामगिरि महाराज द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाए। जिलाधिकारी को शहर अध्यक्ष दुनेधर पेठे व प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल फारुकी की ओर से निवेदन दिया गया।
इस मौके पर रेखा कृपाले, राजा वेग, अरशद सिद्दीकी, राजू सिंह चव्हाण, वसीम लाला, भैयालाल ठाकुर, शकील अहमद, अजहर पटेल, राजा खान, शमीम अहमद, सैयद अहमद, कनिजा वेगम, शहाजा वाजी, चंद्रकांता जायसवाल, संगीता खोब्रागडे, रुद्र धाकडे, मुजाहिद राजा खान, पिरू लाला, जाकिर शेख, यशवंत जायसवाल, विनय मुदलियार, अब्दुल शाहिद, शशिकला भोंगले, इस्पाक अंसारी, शकील अहमद शेख, शकील सलमानी, अब्दुल मतीन, नसीम सिद्दीकी, तौसिफ शेख, अख्तर भाई, शावाद शेख आदि उपस्थित थे।