31 अगस्त को काटोल में होगी अजित पवार की सभा

    29-Aug-2024
Total Views |
Ajit Pawar
 (Image Source : Internet)
 
नागपुर।
राष्ट्रवादी कांग्रेस अजित पवार (Ajit Pawar) गुट के प्रमुख और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार शनिवार, 31 अगस्त को काटोल में सभा करेंगे। सुबह नागपुर पहुंचने के बाद पवार काटोल के लिए रवाना होंगे। सभा के दौरान जन सम्मान यात्रा के तहत संवाद किया जाएगा। दोपहर 12 बजे कृषि उत्पन्न बाजार समिति के मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा।
 
वहीं, दूसरी ओर नागपुर के रेशमबाग मैदान में राज्य सरकार की लाडली बहन योजना के तहत करीब 50,000 बहनों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। काटोल में सभा के बाद पवार रेशमबाग पहुंचेंगे। सभा के दौरान पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुनील तटकरे, राज्य मंत्री छगन भुजबल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। चर्चा है कि महायुति में काटोल की जगह राष्ट्रवादी अजित पवार गुट को मिलेगी। इसलिए चुनाव से पहले इस संसदीय क्षेत्र में पहले चरण का प्रचार पूरा करने की यह कोशिश है। बैठक के दौरान अजीत पवार देशमुख की क्या आलोचना करते हैं, इस पर सबकी निगाहें होंगी।