(Image Source : Internet)
नागपुर।
मध्य भारत की 78 वर्ष पुरानी व्यापारिक एसोसिएशन दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन का आम चुनाव लक्ष्मीवाई सत्संग सभागृह में आयोजित हुआ। लगातार 38 वर्ष से दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर संतोषकुमार अग्रवाल और लगातार 35 वर्ष से सचिव प्रताप मोटवानी निर्विरोध चुने गए। उपाध्यक्ष पद पर सर्वानुमति से निर्विरोध पवनकुमार पोद्धार चुने गए। सहसचिवद्वय प्रदीपकुमार लाहोटी और सुभाष अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष पद पर मधुसूदन अग्रवाल निर्विरोध चुने गए।
चुनाव अधिकारी रामवतार हुरकट थे। उनका स्वागत अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने किया। सभी पदाधिकारियों का भी सत्कार किया गया। आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने किया। सचिव प्रताप मोटवानी, सहसचिव प्रदीप कुमार लाहोटी और सुभाष अग्रवाल ने बताया कि १५ कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी।