(Image Source : Internet)
काटोल।
काटोल शहर व ग्रामीण क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami ) उत्साह के साथ मनाई गई। भगवान राधा कृष्ण के मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। सरस्वती नगर स्थित जयेश भाई देसाई भवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर महिलाओं ने गरबा नृत्य किया। पूजा पाठ व महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जयेश भाई देसाई, माधवी बेन देसाई, उदयसिंह परमाल, पद्मा परमाल, विकल परमाल, चेतना परमाल ने पूजा पाठ की।