नहरों पर बने पुलों पर अब लगेंगे सुरक्षा जाल

    28-Aug-2024
Total Views |
- प्रत्येक जोन में महत्वपूर्ण स्थानों पर नेट लगाने की कार्रवाई जारी
- मनपा आयुक्त ने लिया जायजा

NMC 
नागपुर।
नागपुर महानगरपालिका द्वारा नागपुर शहर से बहने वाली नहरों के पुलों पर लोहे की जाली लगाने का महत्वाकांक्षी निर्णय लिया गया है। पुल से नालों में कोई कूड़ा न फेंक सके इसके उपाय के तौर पर सभी दस जोन के अंतर्गत नाला पुलों के दोनों ओर जाल लगाए जा रहे हैं। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने मंगलवार को वार्ड 17 में रेलवे अंडर ब्रिज विजय टॉकीज के पास नाले पर लगाए गए जाल का निरीक्षण किया।
 
उन्होंने ग्रिड पर 'जन जागरूकता संदेश' डालने के निर्देश दिए। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के निर्देशानुसार शहर के सभी दस जोन से नालों पर 59 स्थान निर्धारित किए गए हैं। इन पुलों पर जाल लगाने का काम चल रहा है। पुलों से बड़ी मात्रा में कचरा नालों में बहा दिया जाता है। यह बहते पानी में अवरोध उत्पन्न करता है। इस समस्या के समाधान के तौर पर मनपा की ओर से सभी दस जोन में नालों के 59 पुलों के दोनों ओर मजबूत लोहे की दीवारें और जालियां लगाई जा रही हैं, कुछ जोन में काम पूरा हो चुका है तो कुछ जगह पर काम जारी है।
 
लक्ष्मीनगर जोन के अंतर्गत खामला चौक सहकार नगर घाट सहित कुल 5 स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा धरमपेठ जोन में अंबाझरी ओवरफ्लो, यशवंत स्टेडियम नाग नदी, भोले पेट्रोल पंप के पास नाला समेत कुल 11 जगह, हनुमान नगर जोन में मानेवाड़ा घाट बेसा रोड समेत कुल 5 जगह, नरेंद्र नगर समेत कुल 7 जगह धंतोली जोन में सरदार पटेल चौक घाट रोड, नेहरू नगर जोन में जगनाडे चौक नाला सहित कुल 5 स्थान, गांधीबाग जोन में गंगाबाई घाट ब्रिज सहित कुल 5 स्थान, जैन मंदिर के पास शांतिनगर नाला सहित कुल 5 स्थान सतरंजीपुरा जोन, लकड़गंज जोन में कृषि विश्वविद्यालय सहित कुल 5 स्थानों, आशीनगर जोन में अशोक चौक नाला सहित कुल 6 स्थानों और मंगलवारी जोन में पुलिस झील चौक सहित 5 स्थानों पर सुरक्षा जाल लगाए जा रहे हैं।
 
भारी बारिश के दौरान नदियों और नहरों का सुरक्षित प्रवाह सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई है। मनपा आयुक्त के निरीक्षण के दौरान कार्यकारी अभियंता (परियोजना) अल्पना पटने, कनिष्ठ अभियंता देवचंद काकड़े, सहायक सिविल अभियंता कंठावार आदि अधिकारी गण उपस्थित थे।