एम्स में होगी मंकीपॉक्स की जाँच

    28-Aug-2024
Total Views |
 
Monkeypox
 
नागपुर :
मंकी पॉक्स (Monkeypox) बीमारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन से चेतावनी जारी की है। जिसके बाद भारत में भी इस बीमारी के मद्देनजर उपाय योजनाएं शुरू कर दी गयी है। हालांकि भारत में इस बीमारी का कोई भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन इसे लेकर उपाय योजनाए शुरू कर दी गयी है। नागपुर में स्थित एम्स की वायरोलॉजी लैब को मंकीपॉक्स की जाँच की मान्यता प्रदान की है।
मिहान में स्थित एम्स की वायरोलॉजी लैब को मौजूदा समय में विश्व में फ़ैल रही मंकीपॉक्स बीमारी की जाँच के लिए मान्यता प्रदान की गयी है। भारत में इस बीमारी का कोई भी मामला अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन जो संभावना विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा व्यक्त की गयी है। उसके मुताबिक आने वाले समय में यह बीमारी फ़ैल सकती है इसी के मद्देनजर देश में उपाय योजनाए की जा रही है। अब एम्स में मंकीपॉक्स बीमारी के संशयित मरीज के सैंपलों की जाँच की जा सकेगी।