नागपुर।
ग्रुप कैप्टन शिव कुमार (Group Captain Shiv Kumar) ने को वायु सेना स्टेशन सोनेगांव की कमान संभाली है। इस दौरान वायु सेना स्टेशन में कार्यभार संभालने का समारोह आयोजित किया गया।
ग्रुप कैप्टन शिव कुमार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्हें 19 जून 1999 को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर स्ट्रीम में कमीशन दिया गया था। वे एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक और प्रायोगिक परीक्षण पायलट हैं, जिनके पास 4500 घंटे से अधिक का परिचालन और निर्देशात्मक उड़ान का अनुभव है।
अधिकारी ने कई तरह के ऑपरेशनल और इंस्ट्रक्शनल पदों पर काम किया है। वे बेसिक फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षक रह चुके हैं और सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में हिस्सा भी ले चुके हैं। कुमार ने फ्रंट लाइन हेलीकॉप्टर यूनिट की कमान भी संभाली है। इस नियुक्ति से पहले वे ईस्टर्न एयर कमांड में हेलीकॉप्टर संचालन के प्रभारी थे।