जयोस्तुते फाउंडेशन की दही हांडी कल

    27-Aug-2024
Total Views |
 
Jyostute-Foundation-Dahi-Ha
 
नागपुर।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर महल में जयोस्तुते फाउंडेशन (Jyostute Foundation) ने भव्य दही हांडी और गोपाल काला कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम बुधवार २८ अगस्त को शाम ६ बजे महल में कोतवाली पुलिस स्टेशन के पास होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे। इस दही हांडी प्रतियोगिता का उद्घाटन और मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री निशिगंधा वाड उपस्थित रहेंगी।
 
भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले एवं विधान परिषद सदस्य प्रवीण दटके प्रमुख अतिथि जबकि मुख्य अतिथि भाजपा नागपुर अध्यक्ष जितेन्द्र कुकड़े, विधायक कृष्णा खोपड़े, मनपा प्रबंधक सुधीर दप्तारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भेंडे, भाजपा विदर्भ संगठन मंत्री उपेन्द्र कोठेकर, पूर्व विधायक गिरीश व्यास रहेंगे। इस दही हांडी प्रतियोगिता में नागपुर और बाहर से टीमें हिस्सा लेंगी और हजारों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजक हर्षल उपगडे हैं। संगठन ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे इस दही हांडी का आनंद लें और गोविंदा का उत्साह बढ़ाएं।