मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी हुई तेज

    27-Aug-2024
Total Views |
- 31 अगस्त को जिले की 50 हजार बहनें होंगी कार्यक्रम में शामिल
- रेशिमबाग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा कार्यक्रम

CM-Majhi-Ladki-Bahin-Yojana 
नागपुर।
मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना (CM Majhi Ladki Bahin Yojana) का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 31 अगस्त को नागपुर के रेशिमबाग मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लाड़की बहिन योजना का राज्य स्तरीय द्वितीय चरण वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक तैयार किया जा रहा है।
 
कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों से समन्वय बनाकर उन्हें दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन कर अधिक से अधिक बहनों की भागीदारी से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। बचत भवन सभागार में जिला कलेक्टर डॉ विपिन इटानकर की अध्यक्षता में हुई इस विषय पर बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर तुषार थोम्बरे, रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर अनुप खांडे, पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) श्वेता खेडकर, उपायुक्त पुलिस (यातायात) शशिकांत सातव एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।