बुलढाणा में फर्जी बीज का मामला! 3 माह में 11 कृषि केंद्रों के लाइसेंस निलंबित

    26-Aug-2024
Total Views |
- कृषि विभाग की गाज, विक्रेता घबराए
 
Fake seeds case in Buldhana
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
बुलढाणा :
फर्जी बीज, खाद, कीटनाशक का प्रयोग कर किसानों को चूना लगाने वाले कृषि केंद्रों पर कृषि विभाग की ओर से कार्रवाई की गयी है. पिछले तीन महीनों में 11 कृषि केंद्रों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं, जिससे फर्जी उर्वरक विक्रेताओं को बढ़ावा मिला है। जिले में पिछले कुछ समय से फर्जी उर्वरकों का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है और कई तहसीलों में फर्जी कीटनाशक, बीज और उर्वरक बड़ी मात्रा में बेचे जा रहे हैं। कई बार फसल तो अच्छी होती है लेकिन नकली कीटनाशकों और उर्वरकों के इस्तेमाल से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। जिले के किसान पहले से ही संकट से जूझ रहे हैं।
 
कृषि सेवा केंद्र की ओर से किसानों को ठगे जाने से किसान काफी परेशानी में हैं। किसान फर्जी व्यापारियों के हाथों में न पड़ें और किसानों को नुकसान न हो, इसके लिए कृषि विभाग नियमित रूप से जिले भर के कृषि केंद्रों का निरीक्षण करता रहता है। पिछले तीन माह में कृषि विभाग ने जिले के संदिग्ध कृषि केंद्रों पर छापेमारी कर सत्यापन किया है, जिसमें कई कृषि केंद्रों पर फर्जी बीज, कहीं खाद तो कहीं फर्जी कचरा मिला है. फर्जी बीज और खाद बेचने वाले केंद्रों पर कृषि विभाग की कार्रवाई से किसानों को राहत मिली है।
 
ये हैं जिले के निलंबित कृषि केंद्र
 
जिले के संग्रामपुर में न्यू शाह एग्रो और लोनार में श्री गजानन कृषि केंद्र में फर्जी बीज पाए गए हैं। मलकापुर शहर में एनसी कोचर कृषि केंद्र में बीज, खामगांव शहर में जैन कृषि केंद्र में बीज, चिखली के उंद्री में ओंकार एग्रो सेंटर में फर्जी उर्वरक, मेहकर शहर में नवभारत फर्टिलाइजर में फर्जी उर्वरक, नवभारत फर्टिलाइजर थोक विक्रेताओं की एक ही दुकान में नकली उर्वरक, मोताला के धामनगांव में सोहन कृषि केंद्र में बीज और कीटनाशक दोनों फर्जी पाए गए हैं। सिंदखेड राजा के किनगांव राजा में स्थित विलास कृषि केंद्र का लाइसेंस फर्जी बीज पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है।