उपराजधानी में शुरू की जाएगी देश की पहली इलेक्ट्रिक एलिवेटेड बस सेवा: गडकरी

    26-Aug-2024
Total Views |
Countrys first electric elevated bus service
 (Image Source : Internet)
 
नागपुर:
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश की पहली इलेक्ट्रिक एलिवेटेड बस सेवा नागपुर में शुरू की जाएगी. यह विशेष बस सेवा नागपुर में रिंग रोड पर पचास किलोमीटर की दूरी तक चलाई जाएगी. इसी मकसद से इस खास बस को मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा और स्कोडा के संयुक्त उद्यम द्वारा तैयार किया जा रहा है और यह बस 18 मीटर लंबी होगी. गडकरी ने कहा कि इस विशेष बस में यात्रियों को हवाई जहाज की तरह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी.
 
नितिन गडकरी ने दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक बस सेवा का किराया एसटी या नगर निगम द्वारा डीजल पर चलने वाली बस सेवा से 30 प्रतिशत कम होगा. नितिन गडकरी ने बताया कि देश में एलिवेटेड रूट पर इलेक्ट्रिक बस सेवा का यह पहला प्रयोग होगा और इसे नागपुर के बेहद व्यस्त रिंग रोड पर 50 किमी की दूरी तक लागू किया जाएगा. गडकरी यह जानकारी नेचुरल फार्मिंग पुस्तक के विमोचन और एग्रो विजन किसान भवन के भूमिपूजन के दौरान दी.
 
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि देश में इथेनॉल आधारित पेट्रोल पंप शुरू हो रहे हैं. मैंने देश की सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों से इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां बनाई हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी किसान खाद्यान्न पैदा करके अमीर नहीं बन सकता. जैव ईंधन उत्पादक फसलों के माध्यम से ईंधन उत्पादन में योगदान देकर किसान समृद्ध हो सकते हैं.