(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
वाठोड़ा थाने के तहत गृहलक्ष्मी सोसायटी स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी नगदी व गहनों सहित 2 लाख 10 हजार का सामान चुराकर ले गए. फरियादी राजेश डाकरे (35) है. वह परिवार सहित बाहर गांव गए थे. वहां से लौटने पर ताला टूटा मिला. घर के भीतर देखने पर बेडरूम की अलमारी से अज्ञात चोर नगदी 52 हजार रुपए और गहनों सहित 2 लाख 10 हजार रुपए का माल चुराकर ले गए थे.