ताडोबा में घूमना हो गया महंगा! कोर जोन के लिए देंगे होंगे एक्स्ट्रा 200 रुपये

    21-Aug-2024
Total Views |

Travelling in Tadoba become expensive
(Image Source : Internet/ Representative)
 
चंद्रपुर :
ताडोबा अंधारी बाघ परियोजना में घूमना अब पर्यटकों के लिए महंगा हो गया है। भविष्य में पर्यटन के लिए बुकिंग करने वाले पर्यटकों को अब 200 रु. अतिरिक्त देने होंगे। यह शुल्क वृद्धि ताडोबा कोर जोन के लिए है। हालांकि बदले में बुकिंग करने वाले 6 पर्यटकों को विसापुर स्थित बॉटनिकल गार्डन में कॉम्प्लिमेंट्री प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में सवाल किया जा रहा है कि क्या बाघ देखने वाले पर्यटक बॉटनिकल गार्डन देखने के लिए जाना पसंद करेंगे। पर्यटकों का कहना है कि 200 रु. शुल्क बढ़ाने से ताडोबा को वर्ष में 1.80 करोड़ रु. की अतिरिक्त आय होगी। जिसे बॉटनिकल गार्डन के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा। पर्यटकों का आरोप है कि बॉटनिकल गार्डन के रखरखाव का खर्च ताडोबा के पर्यटकों पर डाला जा रहा है।
 
मुख्य वन संरक्षक जितेंद्र रामगावकर ने ताडोबा के प्रवेश शुल्क वृद्धि की पुष्टि करते हु कहा कि इस वृद्धि का बॉटनिकल गार्डन के रखरखाव से लेना-देना नहीं है।हम विदेशी पर्यटकों का प्रवेश शुल्क दोगुना करना चाहते थे। लेकिन सरकार से अनुमति नहीं मिली. उन्होंने कहा कि हमने सूचना में बॉटनिकल गार्डन का प्रवेश कॉम्प्लिमेंट्री होने की बात कही है। इसका उद्देश्य केवल बॉटनिकल गार्डन को प्रमोट करना है।
 
इस तरह से बढ़ेगी आय
ताडोबा कोर में प्रति शिफ्ट 125 वाहनों को अनुमति है। सुबह-शाम मिलाकर वाहन संख्या 250 होती है। प्रति वाहन 200 रु. बढ़ाने से प्रतिदिन 50 हजार रु. तथा प्रतिमाह 15 लाख रु. और प्रति वर्ष 1.80 करोड़ रु. की अतिरिक्त आय होगी।