नई दिल्ली :
चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी, जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई। चुनाव के पहले चरण में 18 सितंबर को केंद्र शासित प्रदेश की 24 सीटों पर मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है, जबकि 28 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त है। पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा, उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पद्दर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होगा। जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। चुनाव आयोग ने यह भी घोषणा की है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों के लिए मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।