(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
ई-संजीवनी योजना के माध्यम से सर्दी, सिरदर्द, पेट दर्द, जैसी बीमारियों के लिए ऑनलाइन ओपीडी द्वारा मुफ्त परामर्श प्राप्त किया जा सकता है. इस योजना से लोगों को काफी फायदा हो रहा है.
ई- संजीवनी ओपीडी से अब तक 5 हजार 472 मरीज लाभान्वित हुए हैं. बढ़ते प्रतिसाद को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इसका विस्तार करने का निर्णय लिया है. आज भी स्वास्थ्य व्यवस्था अंतिम घटकों तक नहीं पहुंच पा रही है. महंगा उपचार गरीब लोग वहन नहीं कर पाते हैं. कई रोगियों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता है. उचित उपचार के अभाव में कई लोगों की मृत्यु भी हो जाती है. इसी तरह सही समय पर सही स्वास्थ्य सलाह न मिलने से भी अनेक बीमारियां बढ़ जाती हैं. ऐसे रोगियों के लिए 'ई-संजीवनी' योजना वरदान साबित हो रही है.
'ई-संजीवनी ओपीडी' का लाभ लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों की संख्या बढ़ी है. समय पर उपचार की सलाह मलने से रोगियों को काफी लाभ हो रहा है. इस योजना में आयुर्वेदिक, होमियोपैथी एवं यूनानी विशेषज्ञों के साथ-साथ विभिन्न विषयों में विशेषज्ञता की सेवाएं उपलब्ध हैं, जिसका लाभ मरीजों को मिलता दिख रहा है, इस आशय के विचार जिला शल्यचिकित्सक डॉ. निवृत्ति राठौड़ ने व्यक्त किए.
कैसे करें पंजीयन
■ संबंधित लिंक पर पंजीयन करने पर टोकन जनरेट होता है. इसके बाद नोटिफिकेशन आता है.
■ नोटिफिकेशन आने पर लॉग इन करें. नंबर आने तक इंतजार करें.
■ बाद में 'कॉल नाऊ' का बटन एक्टिवेट हो जाएगा.
■ इस पर वीडियो कॉल करें और डॉक्टर से सलाह लें.
■ इसके बाद ई-प्रिस्क्रिप्शन डाउनलोड करें.
■ विशेषज्ञ डॉक्टर की ओर से मुफ्त सलाह