(image source: internet/representative)
नागपुर :
होली तो हम सब बड़े ही उत्साह के साथ मनाते है। बड़ों से लेकर बच्चों को होली का बड़े ही बेसब्री से इंतजार रहता है। पर शरीर पर लगे इन रंगों को कैसे निकाला जाए यह अपने आप में ही बड़ा ही मुश्किल भरा काम है। आईए जानते है कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिनकी मदद और सावधानी से हम रंगों को आसानी से निकालने की कोशिश कर सकते है।
1) एक कटोरी में दही और उसमे दो बड़े चम्मच नींबू का रस अच्छी तरह मिलाए। अब इसे शरीर के उन हिस्सों पर लगाए जहां रंग लगा है। अब गर्म पानी से नहाएं।
2) एक कटोरी में बेसन, बादाम तेल और दूध की मलाई और गुलाब जल को मिला ले। मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं जब तक वह गाढ़ा न हो जाए। अब इसे शरीर के उन हिस्सों पर लगाए जहां रंग लगा हो। उबटन सूखने के बाद उसे हल्के हाथों से मसल कर निकाले।
यदि रंग चेहरे में लगा हो तो...
(image source: internet/representative)
1) चेहरे पर लगे रंगों को निकालने के लिए चेहरे को बिलकुल भी न रगड़े। चेहरे पर क्लींजर, बेबी आयल का उपयोग करें। इसके विपरीत चेहरे पर अच्छे क्वालिटी का मॉइश्चराइजर लगाएं। साबुन से चेहरा बिल्कुल भी न धोएं।
2) फेस वॉश से चेहरा साफ करने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाए।
3) एक कटोरी में गेहूं का आटा और तेल मिलाए और उबटन बनाए। कुछ मिनट बाद चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करे। अब क्लींजर की मदद से चेहरा धो ले।
4) चेहरे पर हो रही खुजली से निजात पाने के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिलाएं और चेहरे पर रूई की मदद से लगाए।
5) एक कटोरी में दो बड़े चम्मच मसूर दाल, एक चम्मच बेसन, गुलाब जल और चुटकी भर हल्दी डालकर उबटन बना ले। 10 मिनट तक चेहरे पर उबटन लगाकर रखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले।
6) एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच सोयाबीन के आटे में दूध, ग्लिसरीन और चुटकी भर नमक डालकर मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं। उबटन को चेहरे पर लगाने के बाद 5–8 मिनट तक हल्के हाथों से मसलते रहे और गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर ले।
यदि रंग बालों में लगा हो तो...
(image source: internet/representative)
1) रंगों से खेलने के पहले अपने शरीर पर जैतून, नारियल, या बादाम का तेल लगाए। तेल लगाने से शरीर पर लगे रंगों को आसानी से निकालने में मदद होगी।
2) रंगों से खेलने के तुरंत बाद बालों में शैंपू लगाने से बचें। बालों में अंडे का पीला हिस्सा (कच्चा) और दही का मिश्रण 45 मिनट तक लगाकर रखें और माइल्ड शैंपू से बालों को धो ले।
3) रंग लगे बालों को शैंपू से धोने के ठीक एक घंटे पहले बालों में नारियल का दूध लगाए।
4) एक कटोरी में दो बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल, चार बड़े चम्मच शहद और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाए। अब मिश्रण को स्कैल्प और बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू की मदद से धोए।
यदि रंग नाखूनों में लगा हो तो...
(image source: internet/representative)
1) नाखूनों से होली के रंग निकालने के लिए ठंडे पानी में नाखून को डुबोकर रखें।
2) 10 मिनट तक नाखूनों को नींबू के रस में डुबोकर रखें।
3) नाखूनों पर पारदर्शी (transparent) नेल पॉलिश लगाए और उंगलियों को गुनगुने पानी में डुबोकर रखें। पानी में कुछ बूंदे बादाम तेल की डालें। नाखूनों से रंग आसानी से निकालने में मदद मिलेगी।
4) होली खेलने से पहले, नाखूनों पर डार्क कलर का नेल कलर लगाए।
यदि रंग हाथों में लगा हो तो...
(image source: internet/representative)
1) रंगों में खेलने से पहले हाथों पर पेट्रोलियम जेली लगाए।
2) रंग निकालने के लिए आप नींबू के रस या छिलके का उपयोग भी कर सकते है।
3) रंगों से खेलने के पूर्व हाथों पर ज्यादा मात्रा में मॉश्चराइजर लगाए। हाथ धोते समय रंग आसानी से निकलने में मदद मिलेगी।