नागपुर :
जहां एक ओर अयोध्या भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा में राममय हो गया है वहीं देश के हर एक कोने में इस ऐतिहासिक क्षण के लिए उत्सुकता देखी जा रही है। ऐसे में महाराष्ट्र की उपराजधानी भी पीछे नहीं है। शहर के हर गलियारे में आपको राम की भक्ति में डूबे लोग नजर आएंगे। ऐसा ही नजारा शहर के गोलीबार चौक और गांधी गेट महल में देखने को मिला।
हलबा समाज मूर्तिकार संघ के 65 कलाकारों का योगदान
गोलीबार चौक में हलबा समाज मूर्तिकार संघ द्वारा भगवान श्री राम का 31 फुट का कटआउट तैयार किया गया है। हलबा समाज मूर्तिकार संघ के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर बारापात्रे कहते है, ''अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हम सभी मूर्तिकारों और चित्रकारों ने प्रण लिया था। हम चाहते थे कि इस ऐतिहासिक दिन में हमारा भी योगदान हो। हमने एक बैठक बुलाई जिसमें तय किया गया कि भगवान श्री राम की हैंड पेंटिंग का कटआउट तैयार किया जाना चाहिए। इसे बनाने में 15 दिन से अधिक का समय लग गया।'' भगवान श्री राम की इस 31 फुट की हैंड पेंटिंग में 4*8 की 12 शीट का इस्तेमाल किया गया है। भगवान श्री राम के कटआउट को रंगने के लिए वाटर कलर का इस्तेमाल किया गया है। 60 से 65 कलाकारों ने मिलकर इस कटआउट को तैयार किया है।
Watch Video :
भाजपा बुनकर आघाडी द्वारा 'एक-एक धागा श्री राम के लिए' की पहल
जब राम सेतु बन रहा था तब वानरों के साथ एक गिलहरी ने भी सेतु बनाने के लिए योगदान दिया था। ठीक उसी तरह भाजपा बुनकर आघाडी द्वारा 'एक-एक धागा श्री राम के लिए' की पहल को देखकर लग रहा है। गोलीबार चौक में भाजपा बुनकर आघाडी द्वारा इस पहल की शुरुआत 10 जनवरी को की गई जिसके अनुसार, कोई भी आम व्यक्ति आकर भगवान श्री राम के लिए बन रहे वस्त्र को बुनने में योगदान कर सकता है। श्री राम के लिए बुना जा रहा यह वस्त्र अयोध्या और एक वस्त्र शहर के पौराणिक पोद्दारेश्वर राम मंदिर में जायेगा। अब तक इस वस्त्र को बुनने में 3 हजार से ज्यादा लोगों ने योगदान दिया है।
एक मुस्लिम राम भक्त की बेटी बनेगी सीता
भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गांधी गेट महल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा 'महादीपावली उत्सव' का आयोजन किया गया है। खास बात यह है कि मध्य नागपुर के एनसीपी उपाध्यक्ष गौस मोमिन ने इस कार्यक्रम की पहल की है। राम भक्त मोमिन की पहल के जरिये आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार की शाम सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें गौस मोमिन की बेटी ने सीता का किरदार निभाया।
अयोध्या में 22 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी लेकिन पूरा देश राममय माहौल में रम जायेगा।